सी आर पी एफ ग्रुप केन्द्र बिजनौर ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

Update: 2021-12-14 14:28 GMT

सरोजनी नगर के बिजनौर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र पर मंगलवार को एक दिसंबर से पंद्रह दिसंबर के मध्य चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार चौदह दिसंबर को स्टेशन स्तरीय रेंज मुख्यालय 233 महिला बटालियन , 91 आर ए एफ बटालियन द्वारा कैंप के बाहर व आस पास क्षेत्र के स्थानीय स्कूल एवम् बाजार की साफ सफाई के लिए शशि प्रकाश सिंह उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र बिजनौर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।इस दौरान स्थानीय पी एम डी स्कूल बिजनौर , बिजनौर बाजार के रास्ते व आस पास के इलाके में पड़े ब्यर्थ प्लास्टिक व अन्य कूड़ा करकट आदि की साफ सफाई की गई ।इस दौरान स्थानीय लोगो में साफ सफाई के लिए जागरूकता बढ़ाने की भी जानकारी दी गई ।इस स्वच्छता अभियान के दौरान ग्रुप केन्द्र ,लखनऊ रेंज कार्यालय लखनऊ ,91 आर ए एफ व 233 महिला बटालियन के अधिकारी व जवानों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और इस कार्यक्रम की सराहना भी की।

Tags:    

Similar News