डीसीएम व पिकप में भिड़त,दस घायल

Update: 2022-01-24 17:33 GMT

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के खुजौली चौराहे पर रविवार की देर रात पिकप व डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गयी,जिसके बाद डीसीएम अनियंत्रित बाउंड्री तोड़कर चौकी के अंदर जा घुसी,जब कि पिकप एक मिष्ठान भंडार में जा घुसी,दुर्घटना में दोनो वाहनो के चालको सहित दस लोग घायल हो गये।सूचना के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर वाहनो में फंसे घायलो को बाहर निकलवाकर इलाज के लिये सीएचसी भेजा।

इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया रविवार की देर रात 11बजे के करीब खुजौली चौराहे पर सेवई की तरफ से अचानक से मुख्य मार्ग पर आयी पिकप डाला व गोसाईगंज की तरफ से आ रही डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गयी,जिसके बाद अनियंत्रित डीसीएम बाउंड्री तोड़ने हुये पुलिस चौकी में जा घुसी तो पिकप डाला सड़क किनारे स्थित यादव मिष्ठान भंडार में लगी लोहे की जाली तोड़ता हुआ जा घुसा,गलीमत रही हादसे के वक्त चौकी में रात्रि ड्यूटी पर तैनात सिपाही क्षेत्र में गस्त थे वरना बड़ा हादसा हो जाता‌।सूचना के बाद मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा व गोसाईगंज इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनो में फंसे चालको सहित सभी को बाहर निकालकर इलाज के लिये सीएचसी भेजा।दुर्घटना में डीसीएम का चालक विशाल निवासी वीरसिहंपुर थाना माखी उन्नाव व खलासी धर्मेन्द्र निवासी उसरू,अयोध्या व महिन्द्रा पिकप का चालक मंशाराम, राकेश निवासी खजुरिहा थाना लोनीकटर,बाराबंकी,पवन निवासी नगराम,मनीष कुमार निवासी दुल्हापुर हुसैनाबाद थानानगराम, राजू निवासी धमवा थाना नगराम,सरजू प्रसाद,अमरेश,लवकुश निवासीगण दुर्गागंज थाना लोनीकटरा,बाराबंकी घायल हो गये।

Similar News