डीएम ने वैक्सीनेशन, डाटा फीडिंग एवं मतदेय स्थलों का सघन दौरा कर जाना हाल
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यों, विकास खण्डों में डाटा फीडिंग एवं मतदेय स्थलों का सघन दौरा कर वास्तविक स्थितियों को जाना। इस दौरान उन्होंने सदर तहसील अन्तर्गत विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर आदि का निरीक्षण किया। खामियों पर कड़ी नाराजगी जताई। सुधार लाए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधानो, सभासदो, कोटेदारों, लेखपालों से पूरी तन्मयता के साथ अपनी भागीदारी शतप्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्यपूर्ति में निभाने के साथ कहा कि यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण व मानव स्वास्थ्य से जुडा हुआ कार्यक्रम है। आप सभी के प्रयास से इसके संक्रमण को रोका जा सकता है। इसलिए आगे बढ कर अपनी जिम्मेदारियों को निभायें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने ग्राम प्रधानो से कहा कि शासकीय नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन में पहुंचाने में आप सभी की अहम भूमिका होती है। इसलिए पूरी सक्रियता लाये व अपने ग्राम पंचायत में छूटे हुए लोगो का टीकाकरण शतप्रतिशत सुनिश्चित कराते हुए अपने गांव को कोविड वैक्सीनेशन से मुक्त करायें। उन्होने यह भी कहा कि इसमें शिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा, इसलिये सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को जो दायित्व दिया गया है, उसे समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
जिलाधिकारी देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत मदरापाली प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर टीकाकरण की हकीकत की जानकारी एवं एक-एक कार्य बिन्दुओं के संबंध में ग्राम प्रधान, प्रभारी चिकित्साधिकारी, वैक्सीनेशन टीम से जानकारी किए तथा उपस्थित जनो को वैक्सीनेशन कराये जाने के लिए जागरुक किया। उन्होने कहा कि किसी भ्रांति या अफवाह में न आये, बल्कि जो भी छूटे हुए व्यक्ति है वे टीका अवश्य ही लगवाये। उन्होने उपस्थित बीएलओ से भी मतदाता सूची में नाम जोडे जाने व नये आवेदन प्राप्त होने आदि के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरान्त ग्राम पंचायत नीबी बरवां के अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय में पहुॅचें, जहां एएनएम मंजू गौतम से जानकारी ली। ग्राम प्रधान की टीकाकरण में उदासीनता पर कडी नाराजगी जतायी। बीएलओ सुखराम से भी मतदाता सूची के संबंध में जानकारी किए। ग्राम प्रधान को लोगो को जागरुक कर शत प्रतिशत टीका कराये जाने को कहा। खाण्डे छापर ग्राम में वैक्सीनेशन कार्य को देखा। आशा सरिता देवी को कडी फटकार लगायी। ग्राम प्रधान सरोज कुमार वर्मा पर भी नाराजगी व्यक्त की और उन्हे छूटे हुए लोगो का टीकाकरण कराये जाने में सक्रियता बरते जाने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत सिरिसिया नम्बर 1 एवं नगर पंचायत रामपुर कारखाना सहित अन्य केन्द्रों के वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण कर टीम को शतप्रतिशत टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया।
कोविड वैक्सीनेशन से पोर्टल पर छूटे हुए लोगो का डाटा अपलोड किए जाने के लिए आज ग्राम पंचायतों में टीम लगाकर मतदाता सूची अनुसार कराये गए सर्वे/सत्यापन कार्य के तहत विकास खण्ड देसही देवरिया, रामपुर कारखाना का भी निरीक्षण कर कार्य सिस्टम को जाना। ग्राम पंचायत सचिवों को और सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि वे प्रत्येक दो घंटे के अन्तराल पर ग्राम पंचायतो में गयी टीम का डाटा लेगें और इस कार्य का सुपरविजन भी सुनिश्चित करेगें। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को प्रभावी तरीके से अनुश्रवण करते हुए सम्पन्न कराये और यह प्रयास हो कि वैक्सीनेशन कराये हुए किसी भी व्यक्ति का डाटा पोर्टल पर न छूटे। इस दौरान उन्होने देसही देवरिया, रामपुर कारखाना के खण्ड विकास अधिकारियों के डाटा अपडेटिंग कार्य प्रबंधन पर असन्तोष जताया व सुधार लाये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार आनंद कुमार, डीएसओ विनय कुमार सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी देसही देवरिया डा ओम प्रकाश, रामपुर कारखाना डा शम्भू कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, सभासद आदि उपस्थित रहे।