सार्वजनिक स्थलों पर नही जले अलाव

Update: 2022-01-04 13:49 GMT

ठन्ड और गलन का प्रभाव लगातार बढ रहा है साँझ ढलते ही लोग घरों तक सीमित होते देखे जा रहे हैं परन्तु सार्वजनिक स्थलों पर आम लोगों को राहत पहुँचाने की दृष्टि से प्रशासन की ओर से अलाव सुविधा नही हो सकी है जबकि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की सुविधा से राहगीरों ,तथा अन्य लोगो राहत मिलना स्वाभाविक है ठंड को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अलाव जलवाये जाने की मांग की है जिसकी दरकार देखी जा रही है

Similar News