प्रयागराज। इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने अपरेश हलदार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर-12 एवं अंडर-16 आयु वर्ग के खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
एबीआईसी मैदान पर शनिवार को खेले गए अंडर-12 फाइनल मैच में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी और झूंसी फुटबाल क्लब की टीम के बीच निर्धारित समय तक गोल न होने पर टाईब्रेकर हुआ जिसमें इलाहाबाद स्पोर्टिंग अकादमी ने 2-1 से जीत दर्ज की। विजेता टीम के फ़ज़ल अब्बास और अंबर विशाल ने और झूंसी के रचित सिंह ने गोल किया।
अंडर-16 फाइनल में इलाहाबाद स्पोर्टिंग अकादमी ने जर्रार अब्दुल्लाह के गोल से सदर बाजार क्लब को 1-0 से हराया।
मुख्य अतिथि शाहिद कमाल खान और विशिष्ठ अतिथि मकबूल अहमद, मानस हलदार ने पुरस्कार बांटे।
अकादमी के सचिव बिप्लब् घोष ने एजी पटना में स्पोर्ट्स कोटे में चयनित अकादमी के प्रशिक्षु गौरव मौर्य और सुरेंद्र कुमार को बेस्ट कोच के लिए पुरस्कृत किया। मो. अज़ीज़, सुजल अग्रहरि, ज़र्रार अब्दुल्लाह, अभिषेक यादव, अम्बर विशाल, अंश पांडेय, मो. अरीब, फ़ज़ल अब्बास, आयुष पाल, रचित सिंह को विशेष पुरस्कार दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया।
समारोह में डॉ. इमरान, राजेश श्रीवास्तव, हसबीन अहमद, डॉ. भास्कर शुक्ल, रवींद्र मिश्र, फखरुद्दीन, मो. जावेद, कबीर खान, अस्करी अब्बास, रतन लाल आदि मौजूद रहे।