चुनाव के दौरान सक्रिय हुई लखनऊ पुलिस राजधानी की गुडंबा पुलिस ने फेक करंसी सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इतना ही नहीं बदमाशों के पास से 100-100 के बंडल लगभग 40 हजार के करीब नकदी बरामद की है। बदमाश अधेरे का रास्ता इस्तेमाल करते हुए बाराबंकी की ओर जाने की फिराक में थे लेकिन इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कुकरेल जंगल के स्कॉर्पियो क्लब के पास उन्हें रोक लिया गया इस दौरान एक बदमाश ने मौका देखकर पुलिस पर फायर झोंकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बाल-बाल बच गई इस दौरान एक बदमाश मौके से भाग निकला जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है जिस पर गोरखपुर का नंबर पड़ा हुआ है। जैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फेक करेंसी नेपाल के रास्ते से लखनऊ लेकर आ रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की तफ्तीश करने में लगी हुई है।