रोज सुबह शाम लगता है कई किलोमीटर लंबा जाम - नहीं दिख रहा निजात का कोई रास्ता
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गौरी चौराहे से एयरपोर्ट तिराहे तक प्रतिदिन कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है जिसके चलते दैनिक आवागमन करने वाले, स्कूली बच्चे और चिकित्सा हेतु चिकित्सालय जाने वाले मरीजो को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । जाम के कारणो में एक कारण यह भी है कि शहर की सीमा प्रारंभ होने से पूर्व भारी वाहनों की नो एंट्री हुआ करती थी और उनका प्रवेश रात्रि 10:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे तक ही होता था किंतु अब ऐसा नहीं है । इस संबंध में जब डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया अब शहर मे बहुत गाड़ियां हो गई हैं प्रतिवर्ष 10से15% ज्यादा निकलती है, जो सभी गाड़ियां इन सड़कों पर चलती हैं। यदि भारी वाहनो पर नो एंट्री लगा दी जाएगी तो शहर की सभी बाहरी सीमाएं पूरी तरह से चोक हो जाएंगी क्योंकि अधिकांश वाहनों का रास्ता शहीद पथ से होकर ही जाता है ।
प्रत्येक सड़क पर मानक से कई गुना अधिक वाहन चल रहे हैं जिसके चलते जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। फिर भी हम प्रयासरत रहते हैं कि किसी भी सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो और सुचारू रूप से चलती रहे । साथ ही उन्होंने बताया ई रिक्शा, टेंपो का परिवहन विभाग द्वारा किसी चिन्हित रूट का परमिट ना होने से यह पूरे शहर में इधर-उधर घूमते रहते हैं जो ट्रैफिक व्यवस्था को जाम करते हैं । परिवहन विभाग को इनके रूट चिन्हित करना चाहिए जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके । साथ ही नगर निगम द्वारा जिन सड़कों के कट को बंद किया गया है उनको पूरी तरीके से बैरिकेड किया जाना चाहिए जो नगर निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है,जिसके चलते भी ट्रैफिक जाम की एक बड़ी समस्या बनी हुई है । इसके साथ ही उन्होंने कहा अभी हमारे पास और फोर्स आ जाएगा और हम प्रयास करेंगे कि कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने पाए । किसान पथ का निर्माण बहुत ही तेजी के साथ चल रहा है, इसके चालू होने से भी जाम की समस्या का काफी हद तक निराकरण हो जाएगा।