पहले आओ, पहले पाओ के सिद्वान्त पर कृषकों को मिलेगा लाभ

Update: 2021-10-05 17:18 GMT

प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंन्ट फॉर इन सीटू मैनेजमेंन्ट आफ क्राप रेजीडयू योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यन्त्रो को क्रय किये जाने हेतु जिन कृषको के द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल से टोकन जनरेट कर लिया गया है वे तत्काल टोकन की धनराशि बैक में जमा कर दे, एंव सम्बन्धित यन्त्र यथाशीध्र क्रय कर बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करे, जिससे यन्त्रो के सत्यापन के उपरान्त अनुदान की धनराशि सम्बन्धित लाभार्थी के बैक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रेषित करने की कार्यवाही की जा सके। पहले आओ, पहले पाओ के सिद्वान्त पर ही योजना का लाभ दिया जाना है।

जनपद के समस्त कृषको को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि अनुदान प्राप्त करने हेतु यन्त्रो का बिल 10 अक्टूबर के अन्दर विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। रू0 15 लाख तक के फार्म मशीनरी बैक हेतु चयनित लाभार्थी 17 एफपीओ/पंजीकृत कृषक समिति के माध्यम से लाभार्थियो को पहले आयो पहले पाओ के सिद्वान्त पर योजना का लाभ प्राप्त करेंगे।

Tags:    

Similar News