पूर्व सांसद राम सागर रावत ने आज महन्त ज्ञान प्रकाश मिश्रा राजाराम तिवारी प्रधान दिनेश शर्मा राकेश सिंह सत्यम सिंह तेज कुमार रावत राम रोहित कश्यप मास्टर किशुन यादव राम बोध निषाद भारत कश्यप राम सागर निषाद सुभाष चन्द्र यादव रमेश कश्यप रामसेवक कश्यप वीरेंद्र आदि कार्यकर्ताओं के साथ हैदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का सघन जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान सोहेल देवराज समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कश्यप ने अपने विचार रखे और अपने समाज के लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक पूर्व सांसद राम सागर रावत प ने अपने भाषण में कहा कि नदी और गॉड पुरवा जैसे गांव का विकास समाजवादी पार्टी सरकार में ही संभव है बाबा टीकाराम में पीपे का पुल राजघाट सुबेहा में पक्का पुल समाजवादी पार्टी सरकार में ही बने हैं आने वाले समय में अगर मौका मिला तो भिलवल से लेकर के चकौरा तक सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा व पढ़ाई मुफ्त किसानों को बिजली मुफ्त 60 साल से ऊपर की महिलाओं को समाजवादी पेंशन साल में ₹18000 की सहायता दी जाएगी। कार्यक्रम के समापन में रोहित कश्यप ने सभी आए हुए कश्यप निषाद समाज के लोगों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया व आगामी 27फरवरी को अपना मत देकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का पुनीत कार्य करने की अपील की।