गुड़िया वेलफेयर फाउंडेशन न्यास ने जरूरत मंदों को वितरित किया खिचड़ी फल सहित अन्य सामग्री

Update: 2022-01-22 09:33 GMT

नगराम :- समाजिक संस्था गुड़िया वेलफेयर फाउंडेशन न्यास द्वारा कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रामलीला मैदान के आसपास झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले परिवारों को खिचड़ी सहित अन्य घरेलू सामग्री का वितरण किया गया ।

संस्था की चेयरपर्सन रेशमा निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के बावजूद कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए ऐशबाग रामलीला मैदान के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खिचड़ी ,बिस्किट, फल, टॉफी, ऊनी कपड़े आदि सामान वितरित किये गये । इस अवसर पर गुडिया फाउंडेशन न्यास के पदाधिकारी किरन पांडे, निशि श्रीवास्तव मीना समेत अन्य मौजूद रहे।

Similar News