अवैध बसों की डग्गेमारी परिवहन विभाग पर पड़ रही है भारी

Update: 2021-11-18 15:50 GMT

राजधानी के चिनहट क्षेत्र के कमता चौराहा स्थित अवध बस स्टेशन के पास अवैध डग्गामार बसों ट्रैवलर और सवारी भरने वाले वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित होता है लोग सड़क पर ही फंस जाते हैं। सवारियों को डग्गामार बसों में बैठाने की ऐसी जद्दोजहद की छीना झपटी में कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती है।

यूं तो कई बार इन अवैध डग्गामार बसों और ट्रैवलर पर विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई तो की लेकिन नतीजा वही है ढाक के तीन पात। चिनहट, कमता, से लेकर पालीटेक्निक तक अवैध डग्गामार वाहनों का जखीरा लगातार बना रहता है। लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्रवाई इस पर नहीं हो सकी है। कई बार सवारियों को बैठाने के लिए मारपीट बवाल बाजी हो चुकी है साथ ही वसूली को लेकर कई लोग जेल भी जा चुके हैं। लेकिन लोगों की माने तो अवैध स्टैंड संचालकों की विभागीय मिलीभगत और गठजोड़ के चलते अवैध स्टैंडों का संचालन फिर से शुरू हो जाता है।

Tags:    

Similar News