इग्नू में शिक्षा ग्रहण करना किफायती है बल्कि नौकरी वाले अभ्यर्थी बिना अवकाश लिये कर सकते है अध्ययन -डॉ अमरनाथ
देवरिया। स्थानीय बीआरडीपीजी कालेज में इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का स्टडी सेन्टर में प्रवेश शुरू हो गया है। इस केन्द्र में बीए, बीकाम, एमकाम, एमए समेत कई अन्य स्नाकोत्तर डिप्लोमा कोर्स और तकनीकी प्रमाण पत्र कोर्स में प्रवेश होना है। उक्त आशय की जानकारी देते हुये महाविद्यालय केन्द्र समन्वयक डा.अरमनाथ ने बताया है कि इग्नू के विभिन्न कोर्सो जैसे मानवाधिकार, मधुमक्खी पालन में प्रमाण पत्र कोर्स तथा जैविक खेती, पर्यावरण अध्ययन, प्रयोगशाला तकनीक प्रमाण पत्र कोर्स, विश्लेषण रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स महाविद्यालय केन्द्र पर प्रवेश हेतु एक्टिवेट हो गया है। इच्छुक व्यक्ति आनलाईन प्रवेश ले सकता है। डा. अमरनाथ एक रेस्टोरेण्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने बताया कि इग्नू में शिक्षा ग्रहण करना न केवल किफायती है बल्कि नौकरी पेशा वाले अभ्यर्थी बिना अवकाश लिये अध्ययन कर सकते है। गैप के कारण प्रवेश प्रभावित नही होगा। कोर्स हेतु अर्हता उत्तीर्ण होना चाहिये। इसमें कोई आयु सीमा निर्धारित नही है। अध्ययन सामग्री इग्नू के द्वारा अभ्यर्थी के पते पर डाक द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। यही नही पूरे भारत में अपने इच्छानुसार परीक्षा केन्द्र चुनने की आजादी है। प्रश्नों के जबाब में डा.नाथ ने बताया कि पालीटेक्निक करने वाले बारहवी उत्तीर्ण छात्र डिप्लोमा करने के साथ साथ बीए अथवा बीकाम में प्रवेश लेकर डिग्री प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि बीआरडीपीजी कालेज का स्टडी सेन्टर कोड 27119 है। इच्छुक अभ्यर्थियों से 31 जनवरी तक प्रवेश ले सकते है।