केजीएमयू: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी

Update: 2022-01-07 09:59 GMT

राजधानी के केजीएमयू में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी कर दिया गया है। अब बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मरीज केजीएमयू के ओपीडी में चिकित्सक से परामर्श नहीं ले पाएंगे।

दरअसल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लंबे अरसे से केजीएमयू में चल रही थी, लेकिन जब कोरोना वायरस के मामले घटे तो नियमों में हल्की छूट केजीएमयू प्रशासन द्वारा दी गई थी,लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी कर दिया है इसके अलावा ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज या 3 दिन के अंदर की आरटीपीसीआर जांच मरीज की आवश्यक बताई जा रही है,तभी मरीज डॉक्टर को दिखा पाएंगे। इसके अलावा केजीएमयू परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

Similar News