टीवी मुक्त कराने के लिए जिले में चलेगा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम-सीएमओ
देवरिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे जनपद को टीवी मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पांडे एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आरपी यादव ने जिला क्षय रोग कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कही। सीएमओ आलोक पांडे एवं डॉ आरपी यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक आफ हेल्थ के अंतर्गत जनपद के 18 टीयू में कॉलेज के छात्रों का संवेदीकरण कराया जाएगा, जिससे छात्रों में टीवी के प्रति जन जागरूकता बढ़ेगी, साथ ही टीवी रोग से कैसे बचा जाए, इसके बारे में छात्र जागरूक होंगे और टीवी की जांच जनपद के हर पीएचसी एवं सीएचसी पर होती है। इसके बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी, जिससे जनमानस में टीबी रोग के प्रति जागरूकता होने पर अधिक से अधिक बलगम की जांच हो सकेगी उन्होंने बताया कि अधिक बलगम के जांच होने से जब व्यक्ति टीवी का रोगी पाया जाता है तो उसे निशुल्क दवा उसके गांव पर ही देने के लिए हम तत्पर हैं। हर टीवी रोगी को जब तक उनकी दवा चलेगी उन्हें पांच सौ रुपया भी दिया जाता है।
दोनों चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि हम एवं हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस संकल्प के साथ हम लोग दृढ़ संकल्पित है कि वर्ष 2025 तक पूरे जनपद को टीवी मुक्त कराएंगे जिसमें सभी की भागीदारी एवं सहयोग जरूरी है। इसमें हम टीवी के संभावित सभी मरीजों का समय से जांच एवं उपचार कराकर जनपद को मुक्त कराने का कार्य करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डीपीसी देवेंद्र प्रताप सिंह,पीपीएम मृत्युंजय पांडे, पीएमडीटी समन्वयक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी अपने अपने आवंटित क्षेत्र का सुपरविजन करेंगे। एवं जिला क्षय रोग अधिकारी को अवगत करायेंगे।