जेई पर बेटरियां चुराने का आरोप, वायरल हुई वीडियो एसडीओ बोले, चल रही है मामले की जांच
तरनतारन ,05 फरवरी (आरएनएस)। पावरकाम दफ्तर भिखीविंड में स्थित 132 केवी ग्रिड स्टेशन में तैनात जूनियर इंजीनियर पर ग्रिड में ही ड्यूटी करते डीसी बेटरियां चोरी करने के आरोप लगे है। इस बाबत इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुई है। सिक्योरिटी गार्ड बलविंदर सिंह और बाज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर इंजीनियर (जेई) बहाना बनाकर गाड़ी ग्रिड में लेकर जाता था।
गत दिवस ग्रिड से दो डीसी बेटरियां चोरी हुई। इस बाबत एसडीओ राजिंदर कुमार को लिखित शिकायत दी गई। एसडीओ द्वारा इस बेटरियों के गुम होने बाबत जूनियर इंजीनियर (जेई) से जवाब मांगा गया तो उसने बेटरियां वापस लाकर ग्रिड में रखनी शुरू कर दी। इसकी भिनक लगते ही सिक्योरिटी गार्ड बलविंदर सिंह और बाज सिंह ने इसकी वीडियो बना ली, जिसे बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल करते हुए अधिकारियों को जेई खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उधर, जेई सरबजीत सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बेटरियों का वजन तोलने लिए बाहर लेकर गया था। ग्रिड स्टेशन भिखीविंड के एसडीओ राजिंदर कुमार ने कहा कि सिक्योरिटी गार्डों द्वारा जेई खिलाफ बेटरियां चोरी करने बाबत शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे।