हल्द्वानी में मदरसे को बुल्डोजर से गिराने के बाद बवाल, वाहन फूंके-पथराव, कर्फ्यू लागू

Update: 2024-02-09 10:20 GMT

उस वक्त काफी हंगामा हुआ जब नगर निगम की टीम ने शहर में बने मदरसे को बुलडोजर से गिरा दिया। नमाज पढ़ने के लिए भी एक बिल्डिंग बनाई जा रही थी, उसे भी बुलडोजर से गिरा दिया गया। गुस्साए लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेरकर पथराव किया। कई गाड़ियों को जला दिया। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी, इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई।

डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के हालात पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेरकर भारी पथराव किया है। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी है। इससे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जांच से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि वनभूलपुरा मलिक का बगीचा नामक क्षेत्र में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बिना इजाजत के नमाज स्थल निर्माणाधीन एवं कथित मदरसा भवन का निर्माण कर अवैध संचालन किया जा रहा है। पूर्व में प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया था कि रविवार को अतिक्रमण खाली कर दिया जाएगा।

Similar News