शहर कोतवाली अंतर्गत एक जर्जर कमरे की छत गिर जाने से उसे तोड़ रहे दो मजदूर मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में वहां मौजूद लोग दोनों घायल मजदूरों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिनमें से एक की पहचान अमरेश चंद्र पुत्र स्व धर्मचंद निवासी ग्राम भैसुरिया निजामुद्दीन पुर थाना फतेहपुर के रूप में मृतक के रिश्तेदार द्वारा की गई। वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई।