बरेली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव के एक झोपड़ी में भीषण आग लगने से चार बहनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर को घटित हुई। झोपड़ी में आग लगने से 3 मासूम बच्चियों की मौके पर जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसी चौथी बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों में तीन के नाम प्रियांशी, मानवी और नैना हैं। जानकारी मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परिजनों से जानकारी की। पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।