लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता का ऐलानः आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स की सैलरी में इजाफा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली और मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी में इजाफा किया है। टीएमसी सुप्रीमो ममता ने कहा कि अप्रैल से आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी वर्कर्स की सैलरी में 750 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।
ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, ‘अप्रैल से आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आंगनबाड़ी सहायिका को लगभग 6,000 रुपये मिलते हैं। 1 अप्रैल से उनका वेतन 500 रुपये बढ़ जाएगा।