मोरनी खंड के जंगलों में लगी भयानक आग, सैकड़ों पेड़ों को हो रहा नुकसान

Update: 2024-05-22 15:36 GMT

पंचकूला जिले के पर्वतीय क्षेत्र मोरनी खंड में पिछले तीन दिन से पहाड़ी क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आग लगी है। सूखी झाड़ियों व हवाओं के कारण आग का दायरा बढ़ता जा रहा है। अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन आग से सैकड़ों पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।

जानकार बताते हैं कि तेज गर्मी में झाड़ियों व सूखे पेड़ों के आपसी घर्षण से आग लग जाती है जिससे अनेक पेड़ जल जाते हैं। आग की इन घटनाओं से पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों में चिंता है। लोग अपने प्रयासों से झाड़ियों को काट कर आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। वन विभाग के द्वारा भी ऐसा प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग के सामने यह सब प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। दिन में जंगलों से उठता धुआं और रात को लपटें लोगों को डरा रही हैं। एक अनुमान के अनुसार आग से सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए हैं और आग अपनी विकरालता को निरंतर बढ़ा रही है।

Similar News