सीएम योगी ने कानपुर देहात में नई शिक्षा योजनाओं का किया शुभारंभ, संजय निषाद ने शिक्षकों की भूमिका को सराहा

Update: 2025-05-27 06:07 GMT



 कानपुर देहात के मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की नई योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से लाइव शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय, उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालय और डिजिटल कक्षा योजना शामिल हैं।

जनपद प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती अभियान के मौके पर कहा कि परिषदीय शिक्षक गरीब, पिछड़े और वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अहिल्याबाई के महान कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संजय निषाद ने शिक्षकों के समर्पण और मेहनत की सराहना की।

Similar News