बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में 26 मई से 10 जून तक 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालना है।
हर थाना क्षेत्र में दो-दो टीमें संदिग्धों का डेटा इकट्ठा कर सत्यापन करेंगी। जिनकी पहचान बांग्लादेशी या रोहिंग्या के रूप में होगी, उन्हें डिटेन्शन सेंटर में रखा जाएगा और बाद में देश निकाला जाएगा। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के तहत उठाया गया है। सरकार ने सभी जिलों को घुसपैठ रोकने के निर्देश दिए हैं।