उत्तराखंड के चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना पीपलकोटी से ज्योतिर्मठ की ओर जाते समय बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। ट्रक पलटने से जहां आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई, वहीं समय पर कार्रवाई से कोई बड़ा विस्फोट या जान-माल की क्षति नहीं हुई।
ट्रक चालक वाहन के अंदर ही फंस गया था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल चालक को तत्काल पीपलकोटी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक चमोली, चौकी पीपलकोटी और कोतवाली ज्योतिर्मठ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। समय पर रेस्क्यू से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।