योग दिवस पर लखनऊ में राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री ने किया योग, दी \'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य\' का संदेश
लखनऊ में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर शहर की सभी विधानसभाओं और तहसीलों में योग दिवस का आयोजन किया गया। रेजीडेंसी सहित विभिन्न स्थलों पर लोगों ने सुबह से ही एकत्र होकर योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं, मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धता का भी मार्ग है। उन्होंने कहा कि 21 दिन नियमित योग करने से व्यक्ति के मन और जीवन पर सकारात्मक प्रभाव अवश्य पड़ता है। उन्होंने योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।