: मणीमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने सुविधाओं की मांग की
हर साल मणीमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त चम्बा से मुलाकात की। उन्होंने जम्मू से आने वाली छड़ी यात्रा में शामिल यात्रियों के लिए शौचालय, अस्थायी आवास और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की।
श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस बार छड़ी यात्रा 25 अगस्त से शुरू हो रही है। उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने का आश्वासन दिया है।