शाहजहांपुर / शाहजहांपुर में बेसिक विद्यालयों के विलय का विरोध तेज हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अभिभावक किसी कीमत पर बच्चों को दूर के स्कूल में नहीं भेजना चाहते हैं। अभिभावकों के साथ ही अध्यापक भी विरोध में उतर आए हैं। निगोही, ददरौल, तिलहर समेत कई जगहों पर आज विरोध प्रदर्शन हुआ। अभिभावकों ने स्कूल विलय किए जाने का विरोध किया है।