बिक्रमगंज थाना के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी में भोजपुरी गाने पर रील बनाना अब उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है। यह रील जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो मामला पुलिस विभाग के संज्ञान में आया, जिसके बाद रोहतास पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में ही भोजपुरी गाने पर अभिनय करते हुए रील बना रहे हैं। यह न केवल विभागीय आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि पुलिस की गरिमा पर भी सवाल खड़ा करता है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह एक विभागीय मामला है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होते ही दोषियों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कानून की मर्यादा का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सूत्रों के अनुसार, यह रील थाना परिसर और सड़क पर शूट की गई थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रील व्यक्तिगत मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई थी या इसके पीछे कोई अन्य मंशा थी। लेकिन पुलिस विभाग इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में मान रहा है। रील के वायरल होने के बाद स्थानीय नागरिकों में रोष देखा जा रहा है। आमजन का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, यदि वही वर्दी में गैर-पेशेवर व्यवहार करें, तो यह जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने वाला है।