भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिंदल ने की आपदा प्रभावितों के लिए तुरंत जमीन और सड़कों की बहाली की मांग

Update: 2025-07-08 04:38 GMT

 जुलाई 07 मंडी ( हिमाचल प्रदेश ) : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार से आपदा प्रभावितों को तुरंत प्रभाव से जमीन देकर घर बनाने में मदद करने की मांग की है। पंडोह के कुकलाह और बाखली में आपदा प्रभावितों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए डा. बिंदल ने कहा कि जब तक प्रभावितों के पास अपना स्थाई ठिकाना नहीं होगा, तब तक उनका सामान्य जीवन पटरी पर नहीं लौट सकता।



डा. बिंदल ने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र में 500 से ज़्यादा परिवार घर से बेघर हो गए हैं। इनमें से अधिकतर ऐसे परिवार हैं जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन ही नहीं बची है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इन प्रभावितों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जमीन मुहैया करवाने का आग्रह किया, ताकि वे अपने घर फिर से बना सकें और अन्य मदद भी उन तक पहुंच सके।



डा. बिंदल ने प्रदेश सरकार पर आपदा के बाद राहत कार्यों को शुरू करने में बहुत ज्यादा देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हालांकि "देर आए दुरुस्त आए", लेकिन राहत कार्यों में जितनी तेज़ी से काम होना चाहिए था, वह नहीं हो पा रहा है। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार जितनी देरी कर रही है, उतना ही ज़्यादा नुकसान हो रहा है। उन्होंने फसलें बचाने के लिए सड़कों की बहाली के काम को युद्ध स्तर पर करने की मांग की, ताकि बची हुई फसलें मंडियों तक पहुंचाई जा सकें।

Similar News