शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के सभी स्कूलों के भवनों का सर्वे कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूलों के भवनों का सर्वे कराया जायेगा। इस दौरान जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिकता से गिराया जायेगा। ऐसे स्कूलों में वेकल्पिक व्यवस्था करते हुए कन्टेनर लगाकर कक्षाएं चलायी जायेगी।
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में हुए हादसे को लेकर श्री दिलावर ने कल शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में इस तरह की घटनाएं दुबारा ना हो, इसे लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान भविष्य की योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि जी आई एस आधारित ऐप बनाया जाएगा। जिसे शाला दर्पण से लिंक किया जाएगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिससे भवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बजट प्रावधान किए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन कोष से आपदा राहत मद के तहत 170 तहसीलों के साढे सात हजार स्कूलों में मरम्मत के लिए डेढ़ सौ करोड रुपए के प्रस्ताव स्वीकृत किए जाएंगे। ताकि टूटे फूटे भवनों की मरम्मत कर उन्हें सुरक्षित बनाया जा सके। प्रदेश के निजी स्कूलों का भी सर्वे होगा ताकि इन स्कूलों में भी पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।