उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू, पहले चरण की मतगणना जारी

Update: 2025-07-31 06:36 GMT


उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। राज्य के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है, जिसमें 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक से पहला परिणाम आया, जहां ग्राम पंचायत चलचला से ऊषा देवी विजयी हुईं। इसी तरह, कर्णप्रयाग क्षेत्र के ओव्‍याग्‍वाड़ गांव में चंद्रा चौधरी ने प्रधान पद पर जीत हासिल की, जबकि दूवा गांव से महावीर रावत प्रधानी का चुनाव जीत गए।

जीत के बाद गांवों में समर्थकों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और जश्न मनाया। चमोली ज़िले के जोशीमठ विकासखंड में उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए।

उनकी जीत पर गांव में नगाड़ों की धुन पर नृत्य किया गया। मतगणना पूरे दिन चलेगी और अन्य जिलों से भी रुझान और नतीजे आने का सिलसिला जारी है।

Similar News