विधानसभा का मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश

Update: 2025-08-04 04:36 GMT



 प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज सोमवार को मेट्रोपालिटन विधेयक सहित छह महत्वपूर्ण विधेयक सदन में रखे जाएंगे। भोपाल और इंदौर शहर के आसपास मेट्रोपालिटन रीजन के गठन के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजवर्गीय मध्यप्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेय़क 2025 पेश करेंगे। इसमें प्रदेश स्तर पर मेट्रोपालिटन रीजन अथारिटी के गठन का प्रावधान है।

इसके अलावा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कारखाना संशोधन विधेयक और दुकान तथा स्थापना संशोधन विधेयक का प्रस्ताव करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन, कमजोर वर्ग के लिए विधिक सहायता तथा विधिक सलाह निरसन विधेयक, मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे। सदन में इन विधेयकों पर चर्चा के लिए 30 मिनट की अवधि निर्धारित की गई है।

Similar News