उत्तर प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगातार ग्राउंड पर सक्रिय हैं। सीएम योगी स्वयं हालात का जायजा लेने के लिए औरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से अब तक 1 लाख 72 हजार से अधिक प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा चुकी है। एनडीआरएफ की 14, एसडीआरएफ की 15 और पीएसी की 48 टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात हैं।
सरकार की ओर से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा खाद्यान्न पैकेट और 1 लाख 63 हजार से अधिक लंच पैकेट वितरित किए गए हैं। इसके अलावा 39 से अधिक लंगर के माध्यम से लोगों को ताजा भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
अब तक 38,615 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।