यूपी विधानसभा: सीएम योगी आज सदन को करेंगे संबोधित

Update: 2025-08-14 05:31 GMT


यूपी विधानसभा में 24 घंटे का नॉन स्टॉप मैराथन चर्चा जारी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा का जवाब देंगे। सीएम योगी विकसित यूपी-2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर बोलेंगे। योगी सरकार के मंत्रियों द्वारा विजन- 2047 के सम्बंध में कार्ययोजना का विश्लेषण जारी है।

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बेहतर परिवहन सेवाओं की बात की और परिवहन विभाग की उपलब्धियों को विस्तार से सदन समक्ष रखा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विज़न डॉक्यूमेंट 2047' पर चर्चा को संबोधित करती समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में खुलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ की। सपा विधायक ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी।

'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर उत्तर प्रदेश मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा- यहां पर पक्ष-विपक्ष सब हैं और सबके विचार आ रहे हैं. प्रदेश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में विजन डॉक्यूमेंट की बहुत बड़ी भूमिका होगी।"

Similar News