उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को उत्तराखंड विधानसभा के आगामी सत्र के लिए संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा सौंपा है। 19 अगस्त से शुरू होने वाले द्वितीय सत्र के दौरान वह मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों से आने वाले प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने के साथ ही विधायी एवं संसदीय कार्य देखेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब यह जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपी गई है।