पटना (पटना, बिहार) :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। गंगा समेत कई नदियों के उफान और लगातार बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
विशेषकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं कई स्थानों पर लोगों को अपने घर-गांव छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्थिति का आकलन करने के बाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।