लखनऊ के ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन के सौ वर्ष पूरे: शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम
लखनऊ के ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन ने अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा और अन्य अधिकारी शामिल हुए। एक अगस्त 1925 को चारबाग रेलवे के मुख्य स्टेशन की इमारत की आधारशिला रखी गई थी। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के 100 वर्ष पूरे होने पर एक बुकलेट चारबाग एक सदी का सफर, विरासत का गौरव शीर्षक से जारी की गई। इस मौके पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने एक वीडियो फिल्म का अनावरण किया।
शताब्दी वर्ष के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को डीआरएम ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन अवधी और मुगल वास्तुकला का एक अद्भुत संगम है अपने भव्य कलात्मक गुंबदों के साथ आज भी यह समय की कसौटी पर खड़ा है।