मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आज रीजेंसी अस्पताल का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रीजेंसी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर बिहार तथा नेपाल सहित क्षेत्र की लगभग 5 करोड़ आबादी के लिये स्वास्थ्य सेवाओं का एक उत्कृष्ट केन्द्र साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के उपचार के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में 11 सौ करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक अन्य कार्यक्रम में खानिमपुर में टोरेंट समूह के हाइड्रोजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस प्लांट से प्रति वर्ष 72 टन ग्रीन हाइड्रोजन गैस का उत्पादन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरित ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है।