गोरखपुर में सीएम योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, कहा- तय समय में गुणवत्तापूर्ण परियोजनाएं हो पूरी

Update: 2025-08-25 04:38 GMT



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एनेक्सी भवन में जिले की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से गोरखपुर की छवि पूरे देश में सकारात्मक बनी है और इन कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरी हों।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में माफियाराज का अंत हो चुका है और अब शासन व्यवस्था पारदर्शी और जनहितकारी बन चुकी है। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में कभी-कभी सामने आने वाले एम्बुलेंस माफिया व बिचौलियों की गतिविधियों पर चिंता जताई और ऐसे मामलों पर लगातार सख्त कार्रवाई की आवश्यकता बताई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और विकास के हर पहलू पर सतत निगरानी रखी जाएगी ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे।

Similar News