प्रदेश में दिए जायेंगे स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Update: 2025-09-01 05:04 GMT



 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड दिए जायेंगे। इसकी रूपरेखा जल्द ही तैयार की जायेगी। मुख्यमंत्री कल भोपाल में आयोजित भोपाल क्रिएटर्स समिट - 2025 को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान कहा कि सिंहस्थ 2028 में सोशल मीडिया से जुड़े क्रिएटर्स को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस समिट में प्रदेश भर से आए यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्रिएटर्स को अपने दायित्व को समझते हुए अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल समाज और देश के विकास में करना चाहिए।

Similar News