बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तमाम राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज बिहार के दौरे पर हैं, जहां वे दानापुर और सहरसा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
चुनावी दौरे से पहले सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
"माता जानकी की पावन भूमि एवं भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बिहार में आज दानापुर और सहरसा की जनता-जनार्दन के बीच जाकर संवाद करने का अवसर मिलेगा। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है।"
उन्होंने आगे लिखा कि बिहार की विकास यात्रा को और अधिक गति, गरिमा और गौरव देने के लिए डबल इंजन की सरकार सतत आगे बढ़ती रहेगी। योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को एनडीए की चुनावी रणनीति के तहत अहम माना जा रहा है।