राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पदक और उपाधियां प्रदान की । इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल और रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे संतोष कुमार गंगवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं, इसका उपयोग समाज के कल्याण, मानवता के उत्थान और राष्ट्र निर्माण में होना चाहिए।