मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उर्वरकों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये

Update: 2025-11-28 05:23 GMT



 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश होने से किसानों ने रबी फसलों के लिए अग्रिम बुवाई की है। श्री शर्मा गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में रबी सीजन 2025 में उर्वरकों के आवंटन, आपूर्ति और उपलब्धता पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी जिलों में फर्टीलाइज़र की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने और उचित आपूर्ति करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुदानित यूरिया के गैर कृषि कार्यों तथा अन्य औद्योगिक गतिविधियों में उपयोग पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। उर्वरकों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में लिप्त विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किये जाने चाहिए।

इस बीच, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने गुरूवार को मीडिया से रूबरू होकर प्रदेश में उर्वरकों की उचित आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक करीब 95 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी है। जिसके लिए 7 लाख मीट्रिक टन यूरिया की ज़रूरत है, जबकि 9 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया पहले ही किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है। श्री मीणा ने कहा कि किसान सही जानकारी के अभाव के कारण अधिक मात्रा में उर्वरक खरीद कर इसका भंडारण कर लेते हैं। इस प्रवृति पर अंकुश लगना चाहिए।


Similar News