आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एसआईआर समीक्षा बैठक

Update: 2025-12-11 08:11 GMT



 आजमगढ़ में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ कलेक्ट सभागार में आजमगढ़ मंडलीय एवं जनपदीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में बलिया, मऊ और आजमगढ़ जनपद में चल रहे एसआईआर (सकल मतदाता सूची पुनरीक्षण) कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

बैठक में कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्य मंत्री दानिश अंसारी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद, मंडलीय प्रभारी शशि भूषण सिंह सहित सभी जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर कार्यक्रम की प्रगति और जनपदों में इसे समय पर पूरा करने की रणनीतियों पर चर्चा करना था।

Similar News