कपाली के आदिवासी समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की मुलाकात

Update: 2025-12-12 14:33 GMT



  कपाली के आदिवासी समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने चंपाई सोरेन को कपाली की वस्तुस्थिति से अवगत कराया और कहा कि यहां बड़ी संख्या में घुसपैठिए बस गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले कपाली पंचायत हुआ करता था और इसके अंतर्गत डांगरडीह, बांधगोड़ा, हांसाडूंगरी, केन्दडीह एवं कालियाडूंगरी गांव थे। वर्ष 1995 के वोटर लिस्ट के मुताबिक यहाँ मांझी, टुडू, महतो, मंडल, कुंभकार समेत सिर्फ आदिवासी वोटर ही थे, लेकिन अब विशेष समुदाय के वोटरों की संख्या भी यहां काफी बढ़ गई है।

Similar News