मुख्यमंत्री श्री साय ‘छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सफर’ कार्यक्रम में हुए शामिल

Update: 2025-12-21 12:55 GMT



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर” कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की विकास यात्रा और उपलब्धियों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा आज एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है।

आने वाले समय में छत्तीसगढ़ी फिल्में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की संस्कृति, कला और पहचान को और अधिक सशक्त रूप में स्थापित करेंगी। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा हमारी लोक संस्कृति और अस्मिता का जीवंत दस्तावेज है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रदेश में छालीवुड का भविष्य स्वर्णिम है और फिल्म उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निर्माताओं और वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया।

Similar News