लखनऊः सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसानों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी

Update: 2025-12-23 05:56 GMT



 लखनऊ के विधान भवन प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह जयंती 'किसान सम्मान दिवस' के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह भी शामिल हुए।

इस दौरान सीएम योगी ने कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 25 किसानों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी। इसके साथ ही प्रगतिशील किसान/महिला किसान, कृषक उत्पादन संगठन/कृषि निर्यातक, औद्यानिक फसलों/संरक्षित खेती के प्रोत्साहन के लिए किसानों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान पराली प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कृषि अवसंरचना निधि के लाभार्थियों व कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों का भी सम्मान किया गया।

Similar News