: लखनऊ को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है – इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस। पर्यटन मंत्री आज इस लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत करेंगे। बस की पहली यात्रा सुबह 10 बजे 1090 चौराहे से शुरू होगी। आम जनता के लिए यह बस सेवा 7 जनवरी से नियमित रूप से उपलब्ध होगी। यह सेवा यूपीएसटीडीसी द्वारा संचालित की जा रही है और राजधानी के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक स्थलों की सैर कराएगी।
बस सेवा दोनों शिफ्ट, यानी सुबह और शाम, में उपलब्ध होगी। वहीं, टिकट बुकिंग पर 31 जनवरी तक 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। वयस्कों के लिए किराया 500 रुपये और बच्चों के लिए 400 रुपये तय किया गया है। यह पहल पर्यटकों और शहरवासियों के लिए लखनऊ की सैर को और भी सुविधाजनक और आकर्षक बनाएगी।