गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुए चोरी कांड का खुलासा करते हुए चोरी की गई ज्वेलरी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि बीते 17 दिसंबर की रात दो चोरों ने थावे दुर्गा मंदिर के गर्भगृह का ताला काटकर लॉकर चोरी कर लिया था। लॉकर में सोने का मुकुट, हार, छत्री सहित अन्य कीमती आभूषण रखे हुए थे।
इस मामले में जानकारी देते हुए गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर की रात मंदिर से सोने का मुकुट, हार और छत्री की चोरी हुई थी। पुलिस ने पहले ही इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से कुछ आभूषण बरामद किए गए थे। अब मुख्य आरोपी शरीफ साईं समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही चोरी गए सभी आभूषण भी पूरी तरह बरामद कर लिए गए हैं।
वहीं, मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने कहा कि आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि मां के सभी आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने इस सफलता के लिए गोपालगंज एसपी विनय तिवारी का आभार जताया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि ज्वेलरी जरूर बरामद होगी।