जम्मू कश्मीर और पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मंगलवार की रात सोनमर्ग में हिमस्खलन हुआ है। फिलहाल इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। हालांकि कई घरों और होटलों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी के बीच एवलांच अलर्ट जारी कर दिया गया है।