बलिया। श्री विजय विश्वास पंत आयुक्त आजमगढ़ मंडल का 2 दिन का भ्रमण कार्यक्रम जनपद में हुआ। इस के क्रम में उन्होंने विकासखंड दुबहड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगवा के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगों से उनकी समस्याओं बारे में बातचीत की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। ग्राम पंचायत के लेखपाल योगेश वर्मा और सचिव संजीत कुमार के कार्यों की जानकारी गांव वालों से मांगी। गांव वालों ने कहा कि यह दोनों कर्मचारी अपना काम इमानदारी से नहीं कर रहे हैं ।आयुक्त महोदय ने दोनों के कार्यों की जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता से रूबरू होकर जनता के लिए कार्य करें । गांव वालों से बात करते हुए पूछा कि अगर किसी का नाम वरासत में कर छूट गया है तो अपनी समस्या बताएं ।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के खाते में आने वाले पैसा की जानकारी ली।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों की जानकारी भी उन्होंने गांव वालों से ली ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बंदना पाठक को बुलाकर ग्राम पंचायत के लोगों से के सामने पूछा कि वह अपना कार्य किस प्रकार से कर रही है।वंदना पाठक ने आयुक्त महोदय के सामने बताया कि वह गर्भवती महिलाओं को तेल, दाल, दलिया समय से दिला रही है। लोगों को शौचालय का पैसा मिला है या नहीं इस संबंध में भी जानकारी उन्होंने ली। पूर्व प्रधान के चौपाल में अनुपस्थित रहने पर उन्होंने जानकारी मांगी ।शौचालय के संबंध में उन्होंने कहा कि शौचालय ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं इस संबंध में भी उन्हें सूचित किया जाए। मनरेगा के संबंध में भी जानकारी मांगी। लोगों के राशन कार्ड बने हैं कि नहीं इसकी भी जानकारी उन्होंने ली।
विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत लोगों को पेंशन मिल रही है कि नहीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लोगों को मिलने वाले राशन के संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगों से बात की। कोविड टीकाकरण के संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगों से पूछा कि कितने लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन लोगोसे कहा कि वह लोग अपना टीकाकरण अवश्य करा लें। पीने के पानी की समस्या पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में पानी की टंकी की ठीक से मरम्मत कराई जाए। बिजली, पानी, सड़क, सभी पर उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगों से बातचीत की। आयुक्त महोदय ने एक गरीब महिला की फरियाद सुनते हुए उसकी बच्ची के आंख के इलाज के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि इस बच्ची की आंख का इलाज फ्री में कराया जाए।
ग्राम पंचायत के लोगों से मिलने के उपरांत आयुक्त महोदय ने मंगल पांडे परिसर में एक वृक्षारोपण रोपण किया और ग्राम पंचायत के लोगों को कहा कि वृक्षो को समय से पानी देते रहे क्योंकि पर्यावरण को बचाना भी हम सब की जिम्मेदारी है।